21 दिसंबर को होगा 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से आगामी 21 दिसंबर को 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र अरोड़ा ने बताया कि संस्था कई वर्षों से समाज के युवक-युवतियों के विवाह हेतु परिचय सम्मेलन आयोजित करती आ रही है। उन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन पटेलनगर स्थित मनभावन पैलेस में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फार्म 21 स्थानों पर उपलब्ध कराए गए हैं और इस सम्मेलन में लगभग 350 से अधिक प्रत्याशियों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल मारवाह होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर एनआईए की छापेमारी -पिता और भाई से 5 घंटे पूछताछ, डिजिटल उपकरण जब्त

इस अवसर पर उपप्रधान वीना मुगलानी, सचिव श्याम सुन्दर अरोड़ा, उपसचिव सविन्दर पाल, कोषाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, बाबू राम सहगल, दिनेश अरोड़ा, भूषण डंग, जतिन सडाना, चन्द्र मोहन अरोड़ा, सरोज सचदेवा, दीपक ग्रोवर, किरण बाला, सरदार अमरीक सिंह, रमन सडाना, अरूण अरोड़ा एवं विनीत मलिक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119