विद्यालय प्रबंधन समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न -258 सदस्यों ने लिया हिस्सा
हल्द्वानी। न्याय पंचायत लाखनमंडी क्षेत्र के 43 विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समितियों के कुल 258 सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कुंवरपुर, नवाडखेड़ा और लाखनमंडी में तीन चरणों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में 31 प्राथमिक विद्यालय, 7 जूनियर हाई स्कूल, 2 हाई स्कूल और 3 इंटर कॉलेज शामिल रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी/ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्री तारा सिंह ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया और प्रतिभागियों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यालय विकास में SMC की सक्रिय भूमिका और सामाजिक सहभागिता पर प्रेरित किया।
इस दौरान उन्होंने “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि—

-बालक-बालिका में भेदभाव नहीं होगा
-महिलाओं-बालिकाओं के उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी
-दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में जागरूकता बढ़ाई जाएगी
-18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का विवाह नहीं होने दिया जाएगा
प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, SMC की भूमिका, PM पोषण योजना, स्वच्छता-स्वास्थ्य, साइबर क्राइम जागरूकता, समावेशी शिक्षा, विद्यालय सुरक्षा, वित्तीय प्रबंधन, विद्यालय विकास योजना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ अभिभावक अभी भी अपनी बालिकाओं को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं, जिस पर SMC सदस्यों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डिकर सिंह पडियार व हिमांशु रौतेला मौजूद रहे, जबकि उषा सिंह, रामपाल सिंह और शोभा पंत नोडल अधिकारी रहे।
SMC सदस्यों ने कहा कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने-अपने विद्यालयों में सक्रिय और प्रभावी रूप से करेंगे। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के अध्यक्ष, सदस्य व शिक्षक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट, SSP मंजुनाथ टीसी ने संभाला मोर्चा
दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर एनआईए की छापेमारी -पिता और भाई से 5 घंटे पूछताछ, डिजिटल उपकरण जब्त
हंगामे के बीच संसद का शीतकालीन सत्र शुरू