एसबीआई एप में पैन कार्ड अपडेट करने को भेजी एपीके फाइल, खाते से उड़ाए 2.50 लाख

खबर शेयर करें

देहरादून। साइबर ठगों ने एसबीआई योनो एप में पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 2.50 लाख रुपये उड़ा दिए। ठगों ने व्हाट्सएप पर एक फर्जी एपीके (APK) फाइल भेजी और उसे बैंक की आधिकारिक फाइल बताकर डाउनलोड करवा लिया।

श्याम सिंह सुनवार निवासी टी एस्टेट, लोहरवाला ने बताया कि 25 अक्तूबर को उन्हें व्हाट्सएप पर “SBI YONO PAN Card Update” नाम से एक संदेश मिला, जिसमें एक एपीके फाइल दी गई थी। साथ में तत्काल पैन कार्ड अपडेट करने का निर्देश भी था। पीड़ित ने इसे सही समझकर एप डाउनलोड की। इसी बीच एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को एसबीआई अधिकारी बताया और लिंक में डिटेल भरने को कहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर केरल के नेता से 20 लाख की ठगी

पीड़ित ने जैसे-जैसे जानकारी भरी, वैसे-वैसे उसके खाते से रकम उड़ती चली गई। 27 अक्तूबर को जब उन्होंने एसबीआई कौलागढ़ रोड स्थित अपने खाते की जांच की तो 2.50 लाख रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर पाए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मल्लीताल से युवती को भगाने वाला आरोपित मनाली से गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद

उन्होंने तत्काल साइबर अपराध थाना और कैंट कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर कैंट के.के. लुंठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


साइबर पुलिस की चेतावनी

साइबर अपराध थाना एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि साइबर ठग एंड्रॉयड पैकेज किट (APK) फाइल भेजकर लोगों के फोन में फर्जी एप इंस्टॉल कराते हैं। इन एप्स के ज़रिए ठग पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस लेकर बैंक की निजी जानकारी चोरी कर लेते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार का आतंक: 13 बकरियों पर हमला, आठ के शव मिले

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में व्हाट्सएप, एसएमएस या ईमेल से आई APK फाइल डाउनलोड न करें, और बैंक से संबंधित कोई कार्य केवल आधिकारिक एप या वेबसाइट से ही करें।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119