बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण—फैसले से पहले पुलिस अलर्ट, प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा
हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में 10 दिसंबर को आने वाले कोर्ट के फैसले को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सोमवार को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए समय से सभी तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्णय के बाद किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान से लेकर क्षेत्र में कड़ी निगरानी तक हर स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पूर्ण बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि अनावश्यक भीड़ और बाहरी लोगों की आवाजाही रोकी जा सके। कोर क्षेत्र में प्रवेश केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास स्थानीय पहचान पत्र होगा।
सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बीडीएस टीम व्यापक चेकिंग करेगी। संभावित उपद्रवियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई भी की जाएगी। मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा, जिससे सुरक्षा के प्रति लोगों में विश्वास कायम हो सके।
इसी के साथ फील्ड इंटेलिजेंस के अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोकी जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
सड़क हादसे में सिडकुल प्रबंधक की मौत
जंगली मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में कोहराम