डिजिटल अरेस्ट ठगी पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु से आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के अधीन साइबर अपराध थाना देहरादून पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए बेंगलुरु से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के दो पीड़ितों से करीब 87 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपी किरण कुमार (31 वर्ष) को येलहंका, बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को छह दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है।
एसटीएफ के आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एएसपी कुश मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते सितंबर में देहरादून निवासी पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने वीडियो कॉल पर खुद को मुंबई साइबर क्राइम और सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट किया। मोबाइल नंबर के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने का डर दिखाकर उससे 59 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए।
इसी तरह कुमाऊं साइबर थाना क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति से 28 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ। दोनों मामलों की तकनीकी जांच के आधार पर साइबर थाने की टीम ने किरण कुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। जांच में पता चला कि उसके बैंक खाते में देहरादून के पीड़ित द्वारा 41 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
एसटीएफ ने बेंगलुरु निवासी राजेश्वरी रानी नाम की महिला को भी नोटिस तामिल कराया है। उसके बैंक खातों और उसकी फर्म के माध्यम से ठगी की रकम जमा की गई। जांच में उसके खातों में 9 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है तथा देशभर में उसके खिलाफ 24 शिकायतें दर्ज हैं।
एसटीएफ का कहना है कि साइबर ठगों के डिजिटल अरेस्ट मॉड्यूल पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

आतंकवाद समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
मुख्यमंत्री ने किया PGICON-2025 का शुभारंभ -आयुर्वेद को बताया जीवन का दर्शन