बड़ी खबर : रूट देखकर करें यात्रा -कल से रूट परिवर्तन –पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में कानून-व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। आदेश के अनुसार कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी तथा वैकल्पिक मार्गों से आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनावश्यक भीड़भाड़ व जाम से बचने के लिए निर्धारित मार्गों का पालन करें।

वाहनों का डायवर्जन प्लान

🔹 तिराहा से डायवर्ट वाहनों का मार्ग

तिराहा से आने वाले वाहन एफटीआई तिराहा – आईटीआई तिराहा – मुखानी चौराहा – पंचक्की तिराहा – नारीमन तिराहा होते हुए आगे बढ़ेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में छावनी में तब्दील होगा हल्द्वानी -कल पूरे क्षेत्र में ड्रोन से होगी निगरानी

🔹 रामनगर/बाजपुर से आने वाले वाहन

नैनीताल, भीमताल, भवाली व कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहन
नैनीताल तिराहा कालाढूंगी – मंगोली होकर जाएंगे।

अन्य वाहन
ऊंचापुल चौराहा/लालढांठ तिराहा – पंचक्की तिराहा – कॉल्टेक्स तिराहा – नारीमन तिराहा होकर आगे बढ़ेंगे।

🔹 नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन

सभी वाहन रूसी बाईपास द्वितीय – रूसी बाईपास प्रथम – मंगोली – कालाढूंगी होकर आएंगे।

अन्य वाहन नारीमन तिराहा – गौलापार रोड का उपयोग करेंगे।

🔹 कैंचीधाम/भवाली से हल्द्वानी आने वाले वाहन

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा: दहेज मांगने व मारपीट का आरोप -महिला ने पति के खिलाफ दी तहरीर

भवाली तिराहा – मस्जिद तिराहा – नंबर वन बैंड ज्योलिकोट – रूसी बाईपास द्वितीय – रूसी बाईपास प्रथम – मंगोली – कालाढूंगी मार्ग से प्रवेश करेंगे।

🔹 मुक्तेश्वर/भीमताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन

खुटानी बैंड – भवाली मस्जिद तिराहा – नंबर वन बैंड ज्योलिकोट – रूसी बाईपास – मंगोली – कालाढूंगी मार्ग से संचालित होंगे।

🔹 काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन

कॉल्टेक्स/हाइडिल तिराहा – पंचक्की तिराहा – लालढांठ तिराहा

महारानी होटल तिराहा – सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा – दोनहरिया – पानी की टंकी – मुखानी चौराहा

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चक्रवात दित्वाह से तमिलनाडु में 3 की मौत, रेड अलर्ट जारी -स्कूल बंद और उड़ानें रद्द

🚫 बनभूलपुरा क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंध

निम्न मार्गों पर वाहन प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा

गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा

रेलवे स्टेशन तिराहा / ताज चौराहा से बनभूलपुरा

मंगल पड़ाव – घास मंडी – बनभूलपुरा

तिकोनिया / एसडीएम कोर्ट / प्रेम टॉकीज – रोडवेज पूर्वी गेट – ताज चौराहा

इन्द्रानगर फाटक – मंडी गेट दोनों दिशा

📍 इन क्षेत्रों से आवागमन करने वाले वाहन “तीनपानी फ्लाईओवर” का प्रयोग करेंगे।


पुलिस की अपील

अनावश्यक यात्रा से बचें

वैकल्पिक रूट का पालन करें

पुलिस द्वारा जारी निर्देशों में सहयोग करें

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119