अल्मोड़ा में नशा विरोधी अभियान की बड़ी सफलता, कार से 86 किलो से अधिक गांजा बरामद—एक तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देघाट थाना पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक होंडा अमेज कार से 86.032 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत साढ़े 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के दिशानिर्देश पर नशे के खिलाफ जिलेभर में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार देर रात वल्मरा से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे सराईखेत रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार संख्या DL 3CCG 0504 को रोककर तलाशी ली तो वाहन के अंदर आठ बोरियों में भरा भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान ओमप्रकाश (36) निवासी ग्राम महेशपुरा, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में खुद को पेशेवर ड्राइवर बताते हुए स्वीकार किया कि वह यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था।
पुलिस ने बरामद वाहन एवं गांजा को कब्जे में लेकर थाना देघाट में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी की पूरी श्रृंखला का पता लगाने के लिए आपूर्ति और खरीद-फरोख्त से जुड़े सभी स्रोतों की जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। देघाट पुलिस की सराहनीय कार्रवाई पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹5,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गंगाराम गोला, अपर उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज पांडे और कांस्टेबल नीरज बिष्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली युवती ने युवक से ₹6 लाख ठगे
सड़क हादसे में सिडकुल प्रबंधक की मौत