मार्ग किनारे खड़े डंपर से टकराई बाइक, घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम -परिवार में कोहराम

खबर शेयर करें

एनएच-74 पर रविवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार में चल रही बाइक मार्ग किनारे खड़े डंपर से टकरा गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शोका नगला निवासी 42 वर्षीय बृजमोहन सिंह अपनी बाइक संख्या UP 11 BJ 1632 से केलाखेड़ा से रुद्रपुर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-74 पर मोतियापुरा स्थित गुरुद्वारे के पास सड़क किनारे डंपर संख्या UK 06 PC 9607 खड़ा हुआ था। तेज गति से आ रहे बृजमोहन डंपर को नहीं देख पाए और उनकी बाइक जोरदार टक्कर मारते हुए उससे भिड़ गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले

टक्कर इतनी भीषण थी कि बृजमोहन सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर बारिश–बर्फबारी का अलर्ट

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने डंपर से संबंधित आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। मृतक बृजमोहन सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का परिवार छोड़ गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119