शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी पर केस दर्ज
रुड़की। कस्बा निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात जावेद नामक युवक से हुई थी। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग में बदल गया और बात शादी तक पहुंच गई।
पीड़िता का कहना है कि युवक ने अपने पिता को रिश्ता पक्का करने के लिए भेजा, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी की बात तय हो गई। युवक ने शादी के लिए दो महीने का समय मांगा और इस दौरान फोन पर लगातार बातचीत होती रही। युवक बीच-बीच में उससे मिलने भी आता था।
आरोप है कि मुलाकातों के दौरान युवक ने शादी का भरोसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने शादी से मुकरने की धमकी दी।
पीड़िता के मुताबिक 25 अक्तूबर को उसकी मां आरोपी के घर शादी की औपचारिक बात करने गई, लेकिन आरोपी और उसके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि जावेद निवासी जैन गली, मोहल्ला कटहेड़ा, मंगलौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, पुलिस ने शुरू की आरोपी चालक की तलाश
आतंकवाद समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन