फ्लैट खाली कराने गए मकान मालिक के परिवार पर जानलेवा हमला, तीन घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। पड़ोसियों की शिकायत पर फ्लैट से किरायेदारों को निकालने गए मकान मालिक और उसके परिजनों पर किरायेदारों ने कील लगे डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने ब्रोकर और किराये पर रहे चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि कोमल ग्रोवर निवासी माया एंक्लेव, आईटीबीपी रोड ने तहरीर दी है। उनके भाई कुणाल ग्रोवर का एक फ्लैट ब्लॉक-2, वेब सिटी, पथरी बाग चौक में है। फ्लैट किराये पर देने की जिम्मेदारी लोकल ब्रोकर कृष्णा गुप्ता को दी गई थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मल्लीताल से युवती को भगाने वाला आरोपित मनाली से गिरफ्तार, युवती सकुशल बरामद

ब्रोकर ने कुछ दिन पहले फ्लैट तीन युवकों को किराये पर दे दिया। किराया 25 हजार रुपये तय हुआ, लेकिन कृष्णा ने कुणाल को सिर्फ 22 हजार रुपये दिए। उसने किरायेदारों के न तो पहचान पत्र दिए और न ही किरायानामा दिखाया।

फ्लैट में आने के बाद पड़ोसी लगातार हंगामे, शराबखोरी और गाली-गलौज की शिकायतें करने लगे। कुणाल ने ब्रोकर से फ्लैट खाली कराने को कहा, मगर उसने मना कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक बदलाव — उत्तराखंड में 27 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति

आठ नवंबर को कुणाल अपने छोटे भाई कपिल ग्रोवर, दोस्त दीपक तिवारी और दीक्षांत चड्ढा के साथ फ्लैट पहुंचे। उन्होंने शांति से किरायेदारों से फ्लैट खाली करने को कहा और पहले से दिए गए किराए की रकम भी लौटा दी।

आरोप है कि फ्लैट खाली करते समय किरायेदारों ने अपने साथ कुछ अन्य युवकों को बुला लिया। उन्होंने मिलकर फावड़ों के डंडे जिन पर कील लगी थी, निकाल लिए और चारों पर हमला कर दिया। दीपक किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लाल किला कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा -कई हाथों में बदली थी संदिग्ध आई-20 कार

हमले में कुणाल के सिर की हड्डी टूट गई और क्लॉटिंग हो गई। दीक्षांत के सिर पर गहरे घाव आए हैं और कई टांके लगे हैं। कपिल को भी गंभीर चोटें आई हैं। तीनों को महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुणाल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के आधार पर किरायेदारों और ब्रोकर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119