फोन पर मांगी रंगदारी, डॉक्टर को दी गोली मारने की धमकी
हरिद्वार। हरिद्वार में एक डॉक्टर से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चंदेला के बेटे डॉ. भावेश चंदेला के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को लक्सर के कुआं खेड़ा निवासी आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि उसे आश्रम बनवाना है और इसके लिए डॉक्टर को साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे।
आरोप है कि जब डॉक्टर ने पैसे देने से इनकार किया, तो कॉल करने वाले ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कॉलर की लोकेशन और मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
दिनेशपुर थाने में तैनात पिथौरागढ़ निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत
तेज रफ्तार कार की टक्कर से लकड़ी बीनने गई महिला की मौत