उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर बारिश–बर्फबारी का अलर्ट
नई दिल्ली। उत्तर भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। कई राज्यों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है, जबकि पहाड़ी इलाकों में शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 और 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, शिमला, नैनीताल, मनाली और देहरादून सहित कई शहरों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
उधर, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड चरम पर है। केदारनाथ में तापमान माइनस 14 और बद्रीनाथ में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिथौरागढ़ व चमोली में नदी-नाले जम गए हैं। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है। लाहौल स्पीति के ताबो में तापमान माइनस 8.3 डिग्री तक पहुंच गया।
राजस्थान में फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जिससे खेतों में पाला जमना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में भी 19 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया, जबकि पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। 7–8 दिसंबर को ठंड और बढ़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कानपुर, बरेली, आगरा, मुज़फ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। बिहार में आगामी सप्ताह तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट संभव है। दिल्ली–एनसीआर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि प्रदूषण के चलते घना स्मॉग और कोहरा छाया हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले
हल्द्वानी–दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण की मांग, सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
हल्द्वानी के पुनीत जोशी को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अवार्ड