हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू —

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र के लिए राहत और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी से हरिद्वार तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही लालकुआं के लिए प्रस्तावित बाईपास की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।

सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड की DPR तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। DPR तैयार होने के पश्चात परियोजना निर्माण हेतु टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले

उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड तैयार होने पर हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर लगभग दो से ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जिससे परिवहन क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आएगा। यह मार्ग न केवल कुमाऊं वासियों के लिए यात्रा को अधिक सुगम बनाएगा, बल्कि कुमाऊं आने वाले पर्यटकों को भी बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर बारिश–बर्फबारी का अलर्ट

सांसद भट्ट ने कहा कि लालकुआं बाईपास की DPR के लिए भी टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बाईपास बनने से लालकुआं क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आएगी और वाहनों की आवाजाही और भी सहज हो जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवरात लूटे, आरोपी फरार – पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने विश्वास जताया कि इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने से कुमाऊं के धार्मिक, पर्यटन तथा व्यापारिक क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई गति प्राप्त होगी।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119