रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में छावनी में तब्दील होगा हल्द्वानी -कल पूरे क्षेत्र में ड्रोन से होगी निगरानी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में मंगलवार को निर्धारित तिथि के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। संभावित परिस्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया जाएगा और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

सोमवार को एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने पैरामिलिट्री फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों—सजीत कुमार (डिप्टी कमांडेंट, ITBP), जोगेश कुमार (असिस्टेंट कमांडेंट, CRPF) और मनमोहन सिंह (सहायक कमांडेंट, ITBP)—के साथ महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी -दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात घायल

एसएसपी ने निर्देश दिए कि पुलिस के साथ-साथ ITBP, CRPF और रेलवे पुलिस फोर्स को भी पूर्ण तैयारी की स्थिति में रखा जाए। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर : रूट देखकर करें यात्रा -कल से रूट परिवर्तन –पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी कार्य में बाधा डालने या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आधुनिक हथियारों से लैस फोर्स तैनात रहेगी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस लगातार जारी रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चक्रवात दित्वाह से तमिलनाडु में 3 की मौत, रेड अलर्ट जारी -स्कूल बंद और उड़ानें रद्द

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” — एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी.

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119