दिनेशपुर थाने में तैनात पिथौरागढ़ निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत
रुद्रपुर। दिनेशपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शनिवार सुबह अचेत अवस्था में मिले। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2001 बैच के सिपाही पिथौरागढ़ निवासी 42 वर्षीय त्रिलोक राम पुत्र स्व. गोपाल राम दिनेशपुर थाने में बतौर हेड मुहर्रिर तैनात थे। वह जयनगर में पत्नी ज्योति, 16 वर्षीय पुत्री खुशी और 13 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ रहते थे।
विगत दिवस वह ड्यूटी समाप्त कर त्रिलोक राम बैरक में सो गए थे। सुबह जब साथी पुलिसकर्मी उन्हें जगाने पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस लाइन में उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। बाद में परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इस दौरान सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट, पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, मृतक के भाई गणेश राम, प्रदीप भट्ट, मनोज देव, मनोज कुमार, नरेन्द्र अधिकारी, महेन्द्र सिंह बिष्ट, लोकेश रावत, दरबान सिंह, रंजीत सिंह और कृपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत