गोवा नाइट क्लब में भीषण आग, 25 की मौत — मुख्यमंत्री सावंत ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

खबर शेयर करें

गोवा। अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

घटना के तुरंत बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन गोवा के लिए बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी–हरिद्वार एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी, लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू —

मुख्यमंत्री सावंत ने कहा—
“मैं अत्यंत दुखी हूं और इस असहनीय क्षति की घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह जांच की जाएगी कि क्या सुरक्षा मानकों और बिल्डिंग नियमों का पालन किया गया था या नहीं।”

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी -पीड़िता ने एसएसपी से की न्याय की गुहार

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर उनसे बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान कर रही है।

केंद्रीय मंत्रियों ने जताया शोक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि गोवा के अरपोरा में आग से हुई मौतों का हादसा अत्यंत दुखद है। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि पीड़ितों के परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं और वे घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119