आतंकवाद समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
खटीमा। क्षेत्र के युवाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजकर सोशल मीडिया पर आतंकवाद का समर्थन करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता मनोज वाधवा के नेतृत्व में तहसील पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश में जब भी किसी प्रकार की आतंकी घटना होती है, कुछ छिपे हुए आतंकी समर्थक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आतंकवादियों का पक्ष लेकर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
युवाओं ने ज्ञापन में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और दिल्ली में कार ब्लास्ट जैसी घटनाओं के बाद कुछ तत्व सोशल मीडिया पर देश विरोधी बयानबाजी करते हैं और इन वारदातों को खुफिया एजेंसियों व सेना की नाकामी बताकर देशवासियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास करते हैं। यह राष्ट्रहित के विरुद्ध है और ऐसे व्यक्तियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई आवश्यक है।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता रवीश भटनागर, गुरुद्वारा सिंह सभा के उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह, गौरव पांडे, नवल वाल्मीकि, ठाकुर सुमित सिंह, सभासद विजय कुमार, दीपक बिष्ट, उत्तराखंड फ्रेंड समिति के अध्यक्ष आरिफ अंसारी, संरक्षक सलाउद्दीन अंसारी, व्यापारी प्रदीप अग्रवाल, मस्जिद कमेटी के सदर कामिल खान, वक्फ बोर्ड सदस्य इकबाल अहमद, मोहम्मद जफर, ठाकुर अमित सिंह, राकेश तिवारी, अभिषेक गुप्ता, जतिन बत्रा आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, पुलिस ने शुरू की आरोपी चालक की तलाश