हल्द्वानी–दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण की मांग, सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हल्द्वानी-गदरपुर-मुरादाबाद/रामपुर-संभल/चंदौसी–गंगा एक्सप्रेस-वे–अनूपशहर–खुर्जा–जेवर से दिल्ली तक (लगभग 300 किमी) एक्सप्रेस-वे निर्माण की मांग रखी।
सांसद भट्ट ने इस संदर्भ में एक पत्र भी सौंपते हुए अवगत कराया कि क्षेत्रीय जनता लंबे समय से हल्द्वानी से दिल्ली तक एक तेज, सुरक्षित और आधुनिक सड़क मार्ग निर्माण की मांग कर रही है, जो जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण से आवागमन में बड़ा लाभ मिला है तथा यात्रा का समय 2–2.30 घंटे तक कम हुआ है। इसी प्रकार हल्द्वानी–दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को सीधे लाभ मिलेगा, जिनमें ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा शामिल हैं।
भट्ट ने कहा कि इस मार्ग के बनने से–
यात्रा समय में भारी कमी
औद्योगिक, सामाजिक व आर्थिक विकास को गति
रोजगार के नए अवसर
सुरक्षा बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी संभव
उन्होंने बताया कि परियोजना से गदरपुर, बाजपुर, रुद्रपुर से दिल्ली/जेवर एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम होगा और गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही इसके साथ औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक पार्कों का भी विकास किया जा सकता है।
सांसद भट्ट ने काठगोदाम–चोरगलिया–बनबसा–टनकपुर (लगभग 100 किमी) को जोड़ने वाले काठगोदाम–नेपाल एशियन हाईवे के निर्माण की भी मांग की, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा विभिन्न धार्मिक व पर्यटन स्थलों—नैनीताल, रानीखेत, जागेश्वर, पिंडारी ग्लेशियर, मुनस्यारी, धारचूला, कालीपानी, ओम पर्वत, आदि कैलाश आदि तक पहुँच आसान होगी।
इसके अलावा यह मार्ग माँ पूर्णागिरी मंदिर, नानक सागर, जिम कॉर्बेट पार्क की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।
भट्ट ने कहा कि वन एवं वन्यजीव क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर यह परियोजना भी व्यवहार्य हो सकती है तथा हल्द्वानी–नैनीताल को बनबसा स्थित ICP से जोड़ने पर पर्यटन व औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
अंत में उन्होंने कहा कि—
“जनहित में इस परियोजना का निर्माण अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राथमिकता पर स्वीकृत किया जाना चाहिए।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले
हल्द्वानी के पुनीत जोशी को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अवार्ड
महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवरात लूटे, आरोपी फरार – पुलिस जांच में जुटी