दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर एनआईए की छापेमारी -पिता और भाई से 5 घंटे पूछताछ, डिजिटल उपकरण जब्त

खबर शेयर करें

लखनऊ। दिल्ली ब्लास्ट मामले की मास्टरमाइंड बताई जा रही डॉ. शाहीन के लखनऊ स्थित लालबाग के खंदारी बाजार स्थित घर पर सोमवार सुबह एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एटीएस की टीम भी मौजूद रही। जांच टीम ने शाहीन के पिता सईद अंसारी और भाई शोएब से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसियों ने घर से कई डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

छापेमारी सुबह से दोपहर लगभग 11:45 बजे तक चली। कार्रवाई के दौरान मोहल्ला पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल गया। घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूछताछ के दौरान टीम ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बाहर मीडिया मौजूद रही, लेकिन निकलते समय एनआईए अधिकारियों ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया और बिना बयान दिए रवाना हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम के लिए 27 वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का पहला दल रवाना -सीडीओ अभिनव शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बताया जा रहा है कि टीम में एक महिला अफसर सहित करीब 10 सदस्य शामिल थे। छापेमारी के बाद शाहीन का परिवार घर से बाहर नहीं निकला और दरवाजा बंद कर लिया। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर दिनभर चर्चा बनी रही।

20 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि 11 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने डॉ. शाहीन के घर छापा मारा था। उस दौरान भी शाहीन के पिता ने अपनी बेटी पर लगे आरोपों पर अविश्वास जताया था और घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर खड़िया खनन मामला : आदेश का पालन न करने पर कारोबारी परिहार को हाईकोर्ट का अवमानना नोटिस

शाहीन की गिरफ्तारी और बड़ा खुलासा

डॉ. शाहीन को कुछ समय पहले फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे डॉ. मुजम्मिल शकील का करीबी माना जाता है और गिरफ्तारी के दौरान उसकी कार से एके-47 मिलने का दावा भी किया गया था। जांच एजेंसियां इससे जुड़े नेटवर्क की जांच में जुटी हैं। एनआईए लखनऊ में शाहीन के भाई डॉ. परवेज के घर में भी पहले छापा मार चुकी है। परवेज एक निजी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी -दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात घायल

सूत्रों के अनुसार चर्चा यह भी रही कि एनआईए शाहीन को साथ लखनऊ लाई थी, लेकिन उसे घर पर नहीं ले जाया गया। हालांकि एजेंसी द्वारा इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इलाके में दहशत का माहौल

लगातार छापेमारी और पूछताछ से आसपास के क्षेत्रों में भय और उत्सुकता का माहौल नजर आया। कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर के आसपास आने-जाने की अनुमति नहीं थी और वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119