जंगली मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में कोहराम
ज्योलीकोट (नैनीताल)। बीते दिवस दो गांव के समीप एक दर्दनाक हादसे में जंगली मधुमक्खियों ने गांजा गांव के निवासी रफीक (62) पर हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रफीक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना रविवार प्रातः लगभग 10 बजे की बताई जाती है, जब रफीक किसी कार्य से गांव के पास गए थे। तभी अचानक जंगली मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा और बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के डंक मारने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 पर सूचना देकर उन्हें हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।
रफीक नाव चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत नहीं बताई जा रही है। उनके पीछे पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार रह गया है, जो इस दुखद घटना से सदमे में है।
ग्राम प्रधान बबीता मनराल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि शोकाकुल परिवार को सरकारी स्तर से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मृतक के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

युवती ने दो साथियों संग युवक पर बनाया शादी का दबाव, मां-बेटे को दी जान से मारने की धमकी
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि