रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला: नैनीताल पुलिस एक्शन में -फैसले से पहले 121 पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार
नैनीताल/हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में दिनांक 02 दिसंबर 2025 को होने वाले फैसले से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
01 दिसंबर 2025 को एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा एवं एसपी सिटी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संभावित उपद्रवियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए:
121 लोगों के विरुद्ध 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई
21 उपद्रवियों को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लिया गया
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अधिकांश लोग पूर्व में बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल रहे थे तथा फिर से लोगों को उकसाकर दंगा भड़काने की कोशिश की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की गई है।
SSP ने दी कड़ी चेतावनी
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने कहा—
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
दंगे की घटनाओं में शामिल और आदतन उपद्रवियों की पहचान कर लगातार कार्रवाई जारी है।
सोशल मीडिया पर निगरानी तेज
पुलिस ने बताया कि ज़मीनी स्तर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है।
भड़काऊ पोस्ट, अफवाह फैलाने या शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर भी कठोर एक्शन लिया जाएगा।
मुख्य बिंदु
फैसले के बाद स्थिति नियंत्रित रखने को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़
ड्रोन निगरानी, पिकेटिंग और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों को सीधे जेल भेजने की चेतावनी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

भाई के निधन के अगले दिन ही संसद पहुंचे सांसद अजय भट्ट -बने कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की मिसाल
बड़ी खबर : रूट देखकर करें यात्रा -कल से रूट परिवर्तन –पुलिस ने जारी की एडवाइजरी