दुखद खबर : कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा दो की मौत, 15 यात्री घायल
नैनीताल। शनिवार रात नैनीताल जिले में श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। दिल्ली से आए श्रद्धालुओं का वाहन आमपड़ाव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। नैनीताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रातभर चले रेस्क्यू अभियान में सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रात 10:47 बजे मिला हादसे का संदेश
शनिवार देर रात करीब 10:47 बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि आमपड़ाव के पास एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही चौकी ज्योलीकोट से उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा मय पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
50 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
भट्ट-भुट्टा मोड़ के पास पहुंचने पर पुलिस टीम ने देखा कि टेंपो ट्रैवलर (संख्या T0825CH5768B) 50 फीट गहरी खाई में गिरा हुआ है। वाहन में सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली के निवासी थे, जो नैनीताल दर्शन के लिए आए थे। कई लोग वाहन में फंसे हुए थे।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल तथा एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। अंधेरे और दुर्गम भू-भाग के बावजूद पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों ने जोखिम उठाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और हाईवे पेट्रोल वाहनों की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी, चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी, सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में गौरव बंसल (26 वर्ष), निवासी बदरपुर, दिल्ली व सोनू कुमार (32 वर्ष), निवासी बरहेन गांव को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
घायलों की सूची —
- अंशिका (21 वर्ष), पुत्री अनिल अग्रवाल
- सोनिया (32 वर्ष), पत्नी अजय अग्रवाल
- सुशांत (8 वर्ष)
- दिशा (5 वर्ष)
- निकिता (20 वर्ष), पुत्री सुदेश अग्रवाल
- श्वेता (25 वर्ष), पत्नी विजय अग्रवाल
- पूर्वा (8 माह)
- यशी (2 वर्ष), पुत्री अनु अग्रवाल
- अजय अग्रवाल (34 वर्ष), पुत्र रमेश अग्रवाल
- अनु अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल
- शिल्पी अग्रवाल (28 वर्ष), पत्नी अनु अग्रवाल
- हेमंत अग्रवाल, पुत्र सुदेश अग्रवाल
- श्रुति अग्रवाल (28 वर्ष), पत्नी हेमंत अग्रवाल
- वंश अग्रवाल, पुत्र अनिल अग्रवाल
- विजय अग्रवाल (30 वर्ष), पुत्र रमेश अग्रवाल
(सभी निवासी थाना बदरपुर, नई दिल्ली)
एसएसपी नैनीताल पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. देर रात्रि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की। एसएसपी ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
स्थानीयों ने की पुलिस–एसडीआरएफ की सराहना
स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस व एसडीआरएफ की त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की। अंधेरे और कठिन परिस्थितियों में रातभर चले रेस्क्यू अभियान में पुलिस कर्मियों ने असाधारण साहस और मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत
दिनेशपुर थाने में तैनात पिथौरागढ़ निवासी हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालात में मौत