सड़क हादसे में सिडकुल प्रबंधक की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ड्यूटी से घर लौट रहे सिडकुल में बतौर प्रबंधक कार्यरत एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पठानकोट, पंजाब निवासी 35 वर्षीय मोहन लाल चोरगलिया क्षेत्र में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे तथा सिडकुल स्थित एक कंपनी में डिजाइन एंड प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रात करीब 1:15 बजे मोहन ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण—फैसले से पहले पुलिस अलर्ट, प्रभावित क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा

जैसे ही वह चोरगलिया में एसमोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहन को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जंगली मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में कोहराम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे के बाद कार चालक की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119