महिला अपराधों पर राज्य महिला आयोग सख्त, पुलिस को त्वरित व कठोर कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने कई मामलों में पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

चकराता क्षेत्र में गर्भवती महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर बताते हुए तत्काल मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने जिलाधिकारी एवं एसपी देहात को त्वरित और कठोर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिला की अस्मिता पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़िता की सुरक्षा एवं चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। आयोग इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूर्व नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट, SSP मंजुनाथ टीसी ने संभाला मोर्चा

वहीं बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ व आरोपी प्राध्यापक का वीडियो वायरल होने के मामले में भी आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से फोन पर तुरंत प्रभावी तथा कठोर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने पीड़िता को सुरक्षा और सहयोग देने की बात कही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119