अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, पुलिस ने शुरू की आरोपी चालक की तलाश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। 20 वर्षीय करन सिंह गुप्ता अपनी बाइक से किसी जरूरी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन पंचायत घर चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, धनपुरी आनंदपुर पंचायत घर निवासी करन सिंह गुप्ता होटल मैनेजमेंट का छात्र था और पिता राधे किशन गुप्ता, मां एवं बहन के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 12 बजे वह बाइक से घर से निकला। जब वह रामपुर रोड स्थित हिड एंड लीफ रेस्टोरेंट के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड : हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज -1325 एमबीबीएस सीटों से बढ़ी शिक्षा की बड़ी रफ्तार : धामी

हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  डिजिटल अरेस्ट ठगी पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु से आरोपी गिरफ्तार

टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नीली बत्ती और हूटर बजाना युवक को पड़ा भारी, वाहन सीज
Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119