हल्द्वानी के पुनीत जोशी को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अवार्ड
देहरादून। 64वें नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर हल्द्वानी के आम्रपाली इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड साइंसेज के छात्र पुनीत जोशी को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फार्मेसी क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदान किया गया।
यह आयोजन अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून में एसोशिएशन ऑफ फार्मास्युटिकल टीचर्स ऑफ इंडिया (APTI) उत्तराखंड और इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन (IPA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का थीम था— “टीकाकरण के पक्षधर के रूप में फार्मासिस्ट्स”, जिसमें जनस्वास्थ्य में फार्मासिस्टों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक भावना सैनी, APTI उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार शर्मा, IPA अध्यक्ष डॉ. अनुज नौटियाल और संयोजक प्रो. (डॉ.) कपिल कैरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर पुनीत को सम्मानित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पुनीत की इस सफलता से संस्थान में खुशी का माहौल है। परिजनों ने भी गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि पुनीत बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी–दिल्ली एक्सप्रेस-वे निर्माण की मांग, सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
बुजुर्ग ने रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत -क्षेत्र में हड़कंप
महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के जेवरात लूटे, आरोपी फरार – पुलिस जांच में जुटी