युवती ने दो साथियों संग युवक पर बनाया शादी का दबाव, मां-बेटे को दी जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें

मोबाइल एप के जरिए हुए परिचय के बाद एक युवती ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर जबरन शादी का दबाव बनाया और इंकार करने पर युवक व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली रुड़की क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका बेटा लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। काम के दौरान उसकी मुलाकात मोबाइल एप के माध्यम से एक युवती से हुई और दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान शादी की बात भी हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेटे की बीमारी का झांसा दे परिचित बन ठगे एक लाख रुपये

पीड़िता के अनुसार, बाद में युवक को पता चला कि युवती पहले ही धर्मांतरण कर एक मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है और इस मामले में लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज है। यह जानकारी मिलने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल से था अवसाद में

आरोप है कि इसके बावजूद युवती ने अपने दो साथियों के साथ रुड़की आकर पीड़ित के घर में घुसकर जबरन शादी का दबाव बनाया और मां-बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, फोन पर भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जंगली मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में कोहराम

महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119