पैठाणी-स्योली मार्ग पर दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, चार घायल
पौड़ी। पैठाणी-स्योली मोटरमार्ग पर शनिवार देर रात एक कार के स्योली मल्ली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से टीला गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि सभी लोग बूंखाल मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद स्योली और टीला गांव के ग्रामीणों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। प्रथम दृष्टया हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
थाना पैठाणी के प्रभारी सुनील सिंह रावत ने बताया कि हादसे में टीला गांव निवासी वीरेंद्र सिंह (23) पुत्र सरदार सिंह और संतोष सिंह (35) पुत्र रघुवीर सिंह की मौत हो गई। जबकि इसी गांव के वीरेंद्र सिंह और सोहन सिंह सहित सखरोडी (जिला रुद्रप्रयाग) निवासी वीरेंद्र सिंह और सिताब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार पैठाणी में देने के बाद बेहतर इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
दिवंगत राम दत्त के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, परिजनों से मिले
विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी -पीड़िता ने एसएसपी से की न्याय की गुहार