बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

हरिद्वार। बुग्गावाला थाना क्षेत्र में विगत शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार लोडर वाहन (डीसीएम) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, सचिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टांडा, मानसिंह थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) अपने साले काका निवासी ग्राम अन्नेकी, जिला हरिद्वार के साथ बाइक से अन्नेकी गांव जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक तेलपुरा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे लोडर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  निकाह के दबाव में महिला से मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वाहन संख्या के आधार पर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119