विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख की ठगी -पीड़िता ने एसएसपी से की न्याय की गुहार
सितारगंज। विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम मलपुरी निवासी प्रकाश कौर पत्नी स्व. त्रिलोचन सिंह ने खटीमा निवासी एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को तहरीर सौंपी है।
प्रकाश कौर ने बताया कि आरोपी रुद्रपुर में फ्लाईओवर के नीचे इमीग्रेशन कार्यालय चलाता है। उसने उनके पुत्र जोगा सिंह को कनाडा भेजने के लिए वर्क वीजा दिलाने का झांसा दिया और करीब 10 लाख रुपये खर्च बताकर रकम की मांग की। आर्थिक तंगी के चलते पीड़िता ने अपनी जमीन बेचकर 7.5 लाख रुपये बैंक खाते के माध्यम से ट्रांसफर किए और 2.5 लाख रुपये नकद आरोपी को सौंप दिए।
आरोप है कि आरोपी ने फर्जी वीजा तैयार कर जोगा सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट भेजा। वहां इमीग्रेशन अधिकारियों ने वीजा को नकली बताते हुए उसे रोक लिया। मामला खुलने के बाद आरोपी ने भरोसा दिलाया कि पहले दुबई और फिर वहां से कनाडा भेजा जाएगा, जिसके लिए उसने और 6.5 लाख रुपये की मांग की। परिवार ने मजबूरी में रकम दे दी और जोगा सिंह दुबई पहुंच भी गया, लेकिन आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
अब पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दिवंगत राम दत्त के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक, परिजनों से मिले