राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या में BIS की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
दन्या (अल्मोड़ा)। राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या में बुधवार को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) देहरादून शाखा के अंतर्गत द्वितीय गतिविधि—पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गुणवत्ता मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान की प्रधानाचार्य श्रीमती बीना के द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण आयोजन का संचालन BIS मेंटॉर श्री गोविंद राम ने किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य श्री जगत सिंह करायत, श्री रजत कबडवाल, श्री अभिनव उनियाल, श्री मनीष कुमार, श्री दिग्विजय सिंह एवं कुमारी प्रियंका उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और गुणवत्ता मानक, उपभोक्ता सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा ISI मार्क जागरूकता जैसे विषयों पर प्रभावी व संदेशपरक पोस्टर प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें—
प्रथम पुरस्कार (₹1000) – Group C
द्वितीय पुरस्कार (₹750) – Group D
तृतीय पुरस्कार (₹500) – Group B
प्रोत्साहन पुरस्कार (₹250) – Group A
को प्रदान किए गए।
समापन अवसर पर मेंटॉर श्री गोविंद राम ने सभी फैकल्टी सदस्यों और छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि BIS से संबंधित गतिविधियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों में गुणवत्ता और उपभोक्ता जागरूकता की समझ और मजबूत होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर दुर्घटनाओं का मामला हाईकोर्ट में, गलत कटों पर मांगा जवाब
खाई में गिरी कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत -परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मोटाहल्दू में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. बालम सिंह बिष्ट की माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि