खटीमा: दहेज मांगने व मारपीट का आरोप -महिला ने पति के खिलाफ दी तहरीर

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

खटीमा। एक महिला ने अपने पति पर दहेज की मांग करने और मारपीट कर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम भिल्लैया निवासी पीड़िता के अनुसार कुछ समय पहले उसका विवाह बिंदुखत्ता डोली रेंज थाना लालकुआं, जिला नैनीताल निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर : रूट देखकर करें यात्रा -कल से रूट परिवर्तन –पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

महिला ने तहरीर में बताया कि 29 नवंबर को उसके पति ने मायके से दो लाख रुपये लाकर देने की मांग की। महिला ने कहा कि उसके मायके वाले आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ हैं, जिस पर पति आग बबूला हो गया और उसने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में छावनी में तब्दील होगा हल्द्वानी -कल पूरे क्षेत्र में ड्रोन से होगी निगरानी

इस संबंध में चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119