गुलदार के हमले में युवक घायल, इलाके में दहशत का माहौल– 6 महीनों में दर्जनों लोगों पर हो चुके हमले

खबर शेयर करें

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत पतरामपुर रेंज में देर शाम गुलदार द्वारा एक युवक पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पतरामपुर निवासी पंकज कुमार खेत में काम करके बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बूढ़ा फार्म के पास पहुंचा, झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया और उसके पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया। अचानक हुए इस हमले से युवक घबरा गया, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने जोर से शोर मचाया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इससे गुलदार उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शौच को गई नाबालिग से दुष्कर्म, चार आरोपी नामजद

घटना की सूचना खेत मालिक को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को जसपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोक निर्माण विभाग कार्यालय में बवाल, टेंडर प्रक्रिया बाधित करने पर सात गिरफ्तार

घायल पंकज ने बताया कि यदि वह शोर न मचाता और बाइक तेज न करता तो उसकी जान जा सकती थी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले छह महीनों में गुलदार दर्जनों लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीण खेतों में जाने से कतराने लगे हैं और कई जगह शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है।

इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं, गश्त बढ़ाई गई है और सुरक्षा उपाय तेज किए गए हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुजुर्ग ने रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत -क्षेत्र में हड़कंप

अकेले खेतों में न जाएं

रात के समय बाहर निकलने से बचें

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक लग सके।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119