मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत – बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  

खबर शेयर करें

बागेश्वर से गरुड़ को आ रहा एक मैक्स के चालक को रास्ते में अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन और आसपास के लोग उसे सीएचसी बैजनाथ लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बैजनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बागेश्वर भेज दिया है।  सीमार निवासी राजेंद्र राम उर्फ राजू (40) पुत्र नैन राम बागेश्वर से सवारी लेकर गरुड़ की ओर आ रहा था, रास्ते में सवारियां उतरती गई और सिमार के पास आने तक मैक्स में मात्र दो सवारियां रह गई, तभी उसे अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मैक्स पीछे खड़े ट्रक से टकरा गई।

गनीमत रही कि मैक्स में सवार दो यात्री बाल-बाल बच गए। आसपास के लोग व स्वजन उसे सीएचसी बैजनाथ लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। एक-दो साल के भीतर ही उसके पिता व भाई की भी मौत हो चुकी है। उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। उसकी मौत की खबर सुनते ही टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कुंदन भंडारी, प्रकाश हुलेरिया, कमल पंत, गणेश भट्ट, कैलाश प्रसाद आदि चालकों ने उसके परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। घटना का पता चलते ही दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट भी अस्पताल पहुंचे। बैजनाथ की एसआई विनीता बिष्ट ने अस्पताल जाकर मृतक के शव का पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119