तीन दिवसीय रामगंगा महोत्सव का सुभारम्भ

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैंण l तीन दिवसीय भिकियासैंण में रामगंगा महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दर्शकों ने लिया आनन्द-

भिकियासैंण। अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैंण के मैदान में आज नगर पंचायत अध्यक्ष अम्बुली देबी, विधायक करन माहरा, भाजपा नेता डॉ0 प्रमोद नैनवाल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आज पहाड़ की लोक संस्कृति को बचाने व उभारने के लिए ऐसे कार्य क्रमो की अत्यन्त आवश्यक ता है, समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किये जाने चाहिए, इस तरह के कार्यक्रमों में हमारे सहयोग की जो आवश्यकता होगी हम उसके लिए तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व श्री चन्द्रोदय वेलफेयर फाउंडेशन ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

आज़ महोत्सव में पूरे भिकियासैंण बाजार में आकर्षक झांकियां निकाली गई, जो आकर्षण का केन्द्र रही। आज प्रथम दिन नन्दा राजरात यात्रा,बाला गोरिया व अनेक कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिनमें मुख्य रूप से पहाड़ को ठंडो पानी गौरखे चेली भागुली, मेरी बाना मन्जू ,व हास्य रस में भुपाल सिह व्यगं कस कर लोगों की वाह वाही लूटी,वही सिनार की प्रीती बिष्ट ने भी पहाडों क् ठडों पाणी गीत का फीफी गजब रहा। महोत्सव के अध्यक्ष बीरेन्द्र बिष्ट हीत ने सभी का आभार व्यक्त किया। महोत्सव मे कयी लोगों ने अपने – अपने स्टाल लगाये गये। इस मौके पर बालमनाथ,विजय लटवाल, बिरेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट, संजय अग्रवाल बालमसिह,लीला बिष्ट,देब रोतैला, बिशन हरियाला,बसन्त चौधरी,उमेश नैनवाल, राज रोतेला, टीडी शर्मा,बीरू बिष्ट,उमेश चन्द्र, मीना उप्रेती,बाड़ नाथ सोसाइटी के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119