शीतलाहाट मंदिर के द्वार के पास कार खाई में गिरी, चालक घायल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गुलाबघाटी से आगे शीतलाहाट मंदिर द्वार के पास शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर नैनीताल रोड से खाई में गिर गई। कार चालक रानीबाग निवासी बिट्टू हादसे में घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।

पूर्व जिपं सदस्य संजय साह ने बताया कि रानीबाग निवासी बिट्टू कार से रानीबाग से काठगोदाम जा रहा था। इसी दौरान सामने से आए एक ट्रक के चलते उसने कार को किनारे लगाने का प्रयास किया, तभी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सड़क के किनारे पैराफिट नहीं है जिसके चलते लगातार उसी जगह पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। दो दिन पहले भी एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर ठीक उसी जगह पर खाई में गिर गया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मामले को कुमाऊं कमिश्नर के सामने उठाने की बात कही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119