सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के 47 लोगों को पुलिस ने किया नजरबंद

Ad
खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रस्तावित हल्द्वानी दौरे के मद्देनजर गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलित सैकड़ों खनन ब्यवसाई काले झंडे दिखाने के लिए निकले थे, किंतु  आंदोलनकारियो को पुलिस ने मोतीनगर चौराहे पर ही रोक कर सभी  को गिरफ्तार करते हुए राजकीय इंटर कालेज में लाकर नजरबंद कर दिया गया।

आंदोलनकारियो की मांग थी कि वह पूर्व की भांति गौला समेत अन्य नदियों में खनन कार्य कराए जाने की मांग कर रहे है, किंतु सरकार गौला खनन को निजी हाथों में सौपने की कोशिश में लगी हुई है जिसके लिए वह पिछले काफी दिनों से आंदोलनरत हैं। आज इसी परिप्रेक्ष्य में वह मुख्यमंत्री के समक्ष अपना विरोध दर्ज करने जा रहे थे किंतु पुलिस प्रशासन ने उन्हें जबरन हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया। आंदोलनकारियो का कहना है कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने सबको अधिकार है किंतु वर्तमान सरकार के तानाशाह रवैए के चलते उन्हें अपनी बात कहने से रोके जाने का कार्य किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साढ़े तीन लाख की नगदी के साथ पति को छोड़कर महिला दूसरे व्यक्ति के साथ फरार

 

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119