ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5.57 लाख हड़पे
देहरादून। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर दून निवासी युवक से 5.57 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा दिया। पहले बाकायदा उन्हें ऑनलाइन क्लासेज दी गई। राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि प्रमोद सिंह निवासी जाखन ने तहरीर दी कि उन्हें कुछ लोगों ने कॉल की थी। कॉल करने वालों ने बताया कि उनकी फर्म भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि वो स्टॉक मार्केट में निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसके बाद बाकायदा उनकी एक सप्ताह ऑनलाइन कक्षाएं ली गई। इसके बाद उन्हें निवेशकर आकर्षक रिर्टन का लालच दिया। उनसे गूगल प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कराई गई। उन्हें एक लॉगिन-आईडी दी गई। बताया गया कि शुरुआत में निवेश पर उन्हें 10 से 15 फीसदी गारंटेड लाभ होगा। प्रमोद ने कुछ रकम निवेश की। कुछ दिन बाद उन्हें लाभ के साथ रकम मिल गई। इससे वो लालच में आ गए और फर्म में 10 गूना लाभ कमाने वाली सदस्यता के लिए आवेदन कर दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने जो भी रकम लगाई वो वापस नहीं मिली। ऐसाकर साइबर ठगों ने उनसे 5.57 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com