राज्य में जल्द शुरू होंगे 51 नए खनन पट्टे, 50 करोड़ से अधिक राजस्व की उम्मीद

खबर शेयर करें

देहरादून । भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग राज्य में 51 नए खनन पट्टों की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन पट्टों के माध्यम से करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक वार्षिक राजस्व मिलने की संभावना जताई गई है।

विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर सहित विभिन्न जिलों में 45 पट्टे पांच हेक्टेयर से कम तथा छह पट्टे पांच हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के होंगे। इन पट्टों से लगभग 43 लाख घनमीटर पत्थर व रेता निकाला जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भालू के हमले में महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत -ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम व मुआवजे की उठाई मांग

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि पांच हेक्टेयर वाले पट्टों के लिए पांच वर्ष और पांच हेक्टेयर से अधिक वाले पट्टों के लिए दस वर्ष तक खनन की अनुमति दी जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पाताल भुवनेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा को नए धान के चावल का लगेगा भोग

वहीं, वन निगम के आरएम मुख्यालय महेश आर्य ने बताया कि इस बार दो नई नदियों को शामिल करते हुए कुल 13 नदियों में खनन कराया जाएगा, जिससे राजस्व में और बढ़ोतरी की संभावना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119