नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में 63 साल का बुड्ढा गिरफ्तार, भेजा जेल

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सोमेश्वर तहसील के एक स्कूल में छात्रा ने दुष्कर्म का खुलासा किया। महिला पुलिस कर्मियों के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने पुलिस को आप बीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने 63 साल के आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी सही जगह  सलाखों के पीछे भेज दिया है। मामला सोमेश्वर थाने के एक स्कूल से सामने आया। एसएसपी प्रदीप रॉय के निर्देश के बाद अल्मोड़ा पुलिस महिलाओं को ‘उत्तराखण्ड पुलिस एप’ व ’गौरा शक्ति फीचर’ की जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में 4 फरवरी को सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी व उप निरीक्षण्क मोनी टम्टा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरुक करने पहुंचे। स्कूल में पुलिस टीम ने छात्राओं को छेड़ाखानी, छीटाकसी व परेशान करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराने के बारे में जानकारी दी।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने अपने साथ हो रहे शोषण की आप बीती बताई।मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त के खिलाफ सोमेश्वर थाना में धारा 376सी/506 भा.द.वि. 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने 2 घंटों के भीतर आरोपित को उसके घर छानी ग्राम, पोस्ट ल्वेशाल से धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित 63 साल का बुड्ढा है। पुलिस ने आरोपी बुड्ढे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित की पहचान सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह उम्र-63 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम छानी, पोस्ट ल्वेशाल थाना सोमेश्वर, जनपद अल्मोड़ा है।उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर की स्कूलों, कॉलेजों और महिला समूहों को जानकारी देने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है। सोमेश्वर के स्कूल में अभियान चलाने के बाद पीढ़ित छात्रा का विश्वास जगा और उसने अभियुक्त का नाम पुलिस के सामने रख दिया। पुलिस की यह पहल सराहनीय है। इस पहल से वास्तव में महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की हार्ट अटैक से मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119