बड़ी कामयाबी…1.778 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले में पुलिस को बीते चार दिनों अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट में तीन सफलता मिल चुकी है। बीते रात मिली कामयाबी में सप्ताह की सबसे बड़ी सफलता बताई जा रही है।
सोमवार को पुलिस एसपी कार्यालय में सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम रविवार देर शाम कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गस्त कर रही थी। इस दौरान टीम को कपकोट चेटाबगड़ नाचनी रोड़ पर बुडराखेत को जाने वाले पैदल पुलिया के पास 28 वर्षीय गोबिंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बुढ काफल थाना डीडीहाट के पास से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेद दिया गया है। सीओ राणा ने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पीछे चार दिनों में पुपिस को यह तीसरी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com