पति के दोस्त का एक्सीडेंट होने के नाम पर एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी से ठगे एक लाख

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आपके पति के दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है, इलाज के लिए एक लाख रुपये चाहिए। इस फोन पर अज्ञात नंबर से आई कॉल से झांसे में आई एमबीपीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी ने आनन-फानन एक लाख रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में पूछताछ की तो पता चला कि दोस्त का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ. संजय सुनाल एमबीपीजी कालेज में शिक्षा शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

विगत दिवस डॉ. संजय कॉलेज में थे, इसी बीच उनकी पत्नी के पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनके परिचित मनोज शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में डॉक्टर को उपचार के लिए एक लाख रुपये देने हैं। प्रोफेसर की पत्नी ने पति को फोन किया, लेकिन नंबर नहीं लगा। इधर ठग ने जल्द पैसे देने का दबाव बना रहा था। इस पर उन्होंने ठग को एक लाख रुपये क्यूआर कोड से दे दिए। इसके बाद पति का नंबर मिलाया तो कॉल लग गई और उन्होंने यह बात अपने पति को बताई। पति डॉ. संजय ने जब मनोज शर्मा से बात की तो उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया, तब उन्हें ठगी का पता चला। इसकी शिकायत कोतवाली और साइबर सेल में कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119