बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड के घर की देर सायं हुई कुर्की
हल्द्वानी। पुलिस प्रशासन ने बनभूलपुरा हिंसा मामले में वांछित उपद्रवी घटना का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक निवासी लाइन नंबर-8 के घर की कुर्की कर दी है। इस दौरान पुलिस ने मलिक के घर से घरेलू सामान कब्जे में लिया है, हालांकि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है तथा भारी मात्रा में पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स से तैनात है।
आठ फरवरी को मलिक का बगीचा में अवैध रूप से बनाया गया मस्जिद को मदरसा को ध्वस्त करने गई पुलिस प्रशासन व मीडिया कर्मियों पर उपद्रवियों ने हमलाकर 100 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 18 लोगों को नामजद और पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डाल दिया गया है। जबकि मास्टर माइंड अब्दुल मलिक सहित नौ लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार शाम आरोपी मलिक के घर की कुर्की कर घरेलू सामान जप्त किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मकान के चारों ओर घेराबंदी की है। यहां तक कि मीडिया को भी नहीं जाने दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com