रक्तदान के लिये देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं युवा मंडल ने एक नई पहल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं युवा मंडल ने एक नई पहल की शुरुआत की जिसके तहत हल्दूचौड़ इकाई ने देवकीनंदन चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान किया। प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि कोरोना काल
में अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए युवा इकाई ने एक नई पहल की शरूआत की है। उन्होेंने सभी इकाइयों से रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने को कहा है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संमण की वजह से अस्पतालों के ब्लड बैंको में
रक्तदान नहीं हो सका है जिस कारण से रक्त की कमी हो गई है। ब्लड की कमी का सामना मरीजों को करना पड़ा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि लोगों का जीवन बचाने के लिए इस नेक काम में भागीदारी करें। रक्तदान शिविर के दौरान हुकुम सिंह कुंवर, राजकुमार केसरवानी, अतुल कुमार गुप्ता,  भास्कर
सुयाल, देवेंद्र तिवारी, रवि सिंह, मनीष तिवारी, मोहित भट्ट, हरेंद्र बोरा, जगमोहन चिलवाल, जतिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119