राजकीय डिग्री कालेज मानिला में मताधिकार पर जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़)। राजकीय डिग्री काॅलिज मानिला सल्ट के मल्टी मीडिया कक्ष में एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सल्ट चुनाव साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी हरेन्द्र शाह ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता की, एक दिवसीय कार्यक्रम में बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने कहा कि देश के नागरिको को अपने अधिकारो व कर्त्तव्यों का बोध होना चाहिए। मताधिकार एक ऐसा अधिकार जो किसी भी लोकतंत्र का आधार होता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कक्ष में उपस्थित छात्र-छात्राओ से चर्चा परिचर्चा के माध्यम से संवाद भी किया।इस कार्यक्रम में राजकीय इण्टर काॅलिज मानिला,राजकीय इण्टर काॅलिज क्वैराला,राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल क्वैराला,राजकीय डिग्री काॅलेज मानिला के चुनाव साक्षरता क्लब के सदस्यो ने प्रतिभाग किया। विद्यालय स्तर पर प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में इस चुनाव साक्षरता क्लब का गठन किया जाना है।18 वय वर्ग वाले छात्र-छात्राओ को इसका सदस्य बनाया जाता है। इस शिविर में 18 वर्ष के 22 बच्चो का पंजीकरण भी किया गया।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में तहसील सल्ट से जयप्रकाश सिंह,पंचम सिंह,जीवन सिंह,ब्लाक समन्वयक दिनेश शर्मा,काॅलेज प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 नरेन्द्र जोशी,कार्यक्रम आयोजक डाॅ0 संतोष पंसारी उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 गोरखनाथ ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119