शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खटीमा विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव निवासी एक युवती ने झनकईया थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके बड़े भाई की शादी के रिश्ते वाले घर आए थे, उनके साथ आए ग्राम नकहाघाट सुआबोझ मैलानी खीरी (यूपी) के युवक प्रेम सिंह चौहान से उसकी जान पहचान हुई। इसी दौरान युवक ने उसका मोबाइल नम्बर लिया। उसके बाद उसे फोन करने लगा और उसे प्यार के जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाया। जब वह नहीं मिलती तो वह उसके साथ गाली गलौज करता था। जिसकी वजह से उसने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसके घर वालों ने उसे समझाया तथा प्रेम सिंह चौहान को शादी के लिए बोला।
प्रेम सिंह चौहान के परिवार वालों को शादी के लिये दिन रखने को कहा। युवक ने शादी के लिये समय मांगा तो परिवार ने कुछ समय दिया। उसके बाद वह उससे कई बार मिला और उसके साथ बार-बार शारीरिक संबन्ध बनाए। कुछ समय बाद युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया और से बात करना बंद कर दिया तथा उसके फोन नम्बर पर उसकी फोटो भेजकर उसे मिलने के लिए दबाव डालने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो अपने दोस्तों को उसका नम्बर बांट दिया। उसके दोस्त उसके फोन पर व्हाट्सएप तथा फोन कर उसे व परिजनों को गाली-गलौज करते मिलने के लिए परेशान करने लगे। युवती ने बताया कि युवक ने उसके घर 3 अगस्त 2024 को आकर अवैध संबन्ध बनाया। झनकईया थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि इस मामले में ग्राम नकहाघाट सुआबोझ मैलानी खीरी (यूपी) निवासी प्रेम सिंह चौहान के खिलाफ धारा 351(2), 352, 69 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com