आधा किलो चरस के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एएनटीएफ और रूद्रपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आधा किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटर साईकिल संख्या यूके 06 एबी 7562 पर सवार होकर सिंह कालोनी से आता दिखाई दिया। उसे रूकने का ईशारा किया तो वह मोटर साईकिल मोड़कर वापस सिंह कालोनी की ओर जाने लगा और अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता नितेश कुमार शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा निवासी सिंह कालोनी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास के पन्नी में लिपटी कुल 540 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस बिन्दुखत्ता लालकुआ से लेकर आता है और चरस को फुटकर में रुद्रपुर,ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र व डिबडिबा क्षेत्र में में बेचता था। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने बरामद चरस कब्जे में लेकर नितेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फर्जी पहचान बनाकर देहरादून में रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार