ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से महिला बैंक कर्मी की गई जान, सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

खबर शेयर करें

काशीपुर। बैंक में कार्यरत एक महिला की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजनों के सपुपुर्द कर दिया। आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।  कुंडेश्वरी स्थित अपना घर निवासी पूनम कुशवाहा (32) पत्नी रवि प्रकाश यूके बैंक में कार्यरत थीं। सुबह वह अपनी 5 वर्षीय पुत्री को स्कूल छोड़कर स्कूटी संख्या यूके18एफ-9655 से बैंक जा रही थी। इसी दौरान जसपुर खुर्द रोड स्थित गैस गोदाम के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के घटते ही मौके पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ लग गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से पफरार हो गया। पुलिस को हादसे की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मृतका का पति भारतीय प्रबंधन संस्थान के आईटी विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है। अचानक घटी घटना से मृतक परिवार में शोक व्याप्त है। उधर, बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार महिला सामने से आ रही कार से बचने के लिए आगे जा रही रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। मौके पर मौजूद सब्जी बेचने वाले ने बताया कि स्कूटी के ट्रॉली में घुसने के कारण ट्रैक्टर चालक को दुर्घटना का पता तक नहीं चला और वह लगभग 10 मीटर तक स्कूटी को घसीट कर ले गया। सब्जी बेचने वाले ने आवाज लगाकर ट्रैक्टर को रोका तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119