भीषण गर्मी में हैंडपंप बना सफेद हाथी

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

एक साल से खराब पडा़ है ब्लाक के पास का हैंड पम्प स्थानीय प्रतिनिधियों ने सुध नहीं लेने की सोची-

भिकियासैंण। (एस आर चंद्रा) नगर पंचायत के विकास खंड के पास बद्री नाथ मैन रोड में लगा हैंडपम्प पिछले एक साल से खराब पडा़ है, लेकिन अभी तक सम्बधित विभाग ने इसे ठीक करने की जरूरत नहीं समझी। स्थानीय निवासी कुबेर सिंह भाकुनी ने बताया कि पिछले नौ माह पूर्व जल संस्थान के कर्मी द्वारा उक्त हैंड पम्प के हत्थे को ठीक करने कै लिए ले जाया गया, लेकिन आज तक उस हैंड पम्प के हत्थे को उसमें जोडा़ नही गया, और न ही उसको ठीक करने की सोची।श्री भाकुनी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन जबाब सकारात्मक नहीं मिला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

आज नगर पंचायत भिकियासैंण के सभी वार्डों में लगभग पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होती जा रही हैं,लेकिन विभाग सोया हुआ है, गरमी में भी उसे गरम नहीं लग रहा है।आज नगर वासियों को नगर में लगे हैंडपम्पों की याद सता रही है, काँश बाजार में लगे हैंडपम्म दुरश्त होते तो यह नौबत इतनी नही झेलनी पड़ती। स्थानीय निवासी उत्तमपाल भंडारी, मोहन राम, हरीराम,जगदीश चन्द्र, माधवानन्द बौडा़ई, कौशुबानन्द सती,बसन्त नैनवाल आदि ने प्रशासन व विभाग से उक्त हैंडपंप को ठीक करने की मांग की है। मालूम हो उक्त हैंड पम्प उस क्षेत्र में एक मात्र है,जो आज तक सैकंडो़ परिवारों की प्यास को बुझाते आ रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही से आज सफेद हाथी की तरह अपनी ठीक करने की बाट मैन रोड में जोह रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119