पशु से टकराकर घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। एक सप्ताह पूर्व हल्द्वानी रोड पर पारले चौक के पास जानवर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, झा कॉलोनी पंतनगर निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र चंद्रशेखर सिडकुल की टाटा कंपनी में कार्यरत था। बताया जाता है कि 19 अक्तूबर की रात सचिन किसी काम से बाइक पर रुद्रपुर आया था। लौटते समय पारले चौक के पास उसकी बाइक सड़क पर जा रहे मवेशी से टकरा गई। दुर्घटना में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसका कई अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार सुबह परिजन उसे पुनः जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119